Wednesday 9 June 2021

SSC CGL: लीजिए एसएससी सीजीएल की संपूण जानकारी, जो है छात्रों के लिए बेहद जरूरी

 

 SSC CGL


सरकारी नौकरी की चाह तो हर कोई रखता होगा। इस परीक्षा के लिए युवाओं को बेसब्री से इंतेजार रहता है। देश में कई सरकारी बोर्ड हैं जो सरकारी नौकरी के लिए आवेदन निकालते रहते हैं। उनमें से एक है संयुक्त स्नातक स्तर (सीजीएल)। एसएससी (कर्मचारी चयन आयोग) का मुख्यालय नई दिल्ली में है। एसएससी में स्नातक स्तर की परीक्षा को सीजीएल कहते हैं। एसएससी सीजीएल (SSC CGL) देश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक है। इस परीक्षा की तुलना सिविल सर्विसेज से भी की जाती है। हर वर्ष इसमें करीब 20 लाख युवा परीक्षा देते हैं। यह परीक्षा प्रत्येक वर्ष आयोजित होती है। इस परीक्षा की स्थापना नवंबर 1975 में हुई थी। इस परीक्षा को देने के लिए आपका कम से कम ग्रेजुएट (स्नातक) और भारतीय नागरिक होना ज़रूरी है। किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से आपका स्नातक होना ज़रूरी है। SSC CGL - 


 

यह परीक्षा पहले ऑफलाइन हुआ करती थी, कुछ वर्षों से यह ऑनलाइन माध्यम से ली जाती है। ऑनलाइन फॉर्म भर कर आप ऑफलाइन मोड से भी जमा करा सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन होता है हालांकि कुछ समय पहले तक ऑफलाइन फॉर्म भर कर भेजने की सुविधा भी होती थी। इस परीक्षा में उत्तीण होने पर नौकरियां भारत सरकार और अधीनस्थ कार्यालयों में मंत्रालय, विभाग के लिए ग्रुप बी एवं सी कर्मचारियों के लिए नियुक्ति होती हैं। इसमें काफी तरीके की वैकेंसी हैं जैसे इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, नारकोटिक्स विभाग में इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, राष्ट्रीय जांच एजेंसी में सब इंस्पेक्टर, ऑडिट ऑफिसर आदि। सीजीएल में न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 32 निर्धारित की गई है, हालांकि यह बोर्ड द्वारा बढ़ाई भी जा सकती है। SSC CGL के बारे में आप यहां विस्तार से जानेंगे -


 

इस ब्लॉग में

1.       आवेदन शुल्क

2.       ऊपरी आयु सीमा में छूट

3.       सीजीएल परीक्षा पैटर्न व विषय

4.       पदों के नाम

5.       पे स्केल (वेतन एवं भत्ता)

 


आवेदन शुल्क  SSC CGL

  1. ·         अनारक्षित/ओबीसी – 100 रुपए
  2. ·         एससी/एसटी/पीएच - कोई शुल्क नहीं
  3. ·         महिलाएं (सभी श्रेणी) – छूट प्राप्त

 

ऊपरी आयु सीमा में छूट और आयु में छूट का दावा करने के लिए श्रेणी कॉड इस प्रकार हैं – SSC CGL

·         ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) – 3 वर्ष

·         एससी/एसटी (अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति) – 5 वर्ष

·         फिजिकली हैंडीकैप्ड (शारीरिक रूप से विकलांग) – 10 वर्ष

·         फिजिकली हैंडीकैप्ड+ ओबीसी – 13 वर्ष

·         फिजिकली हैंडीकैप्ड+ एससी/एसटी – 15 वर्ष



 

सीजीएल का परीक्षा पैटर्न व विषय  SSC CGL

  • एसएससी सीजीएल की परीक्षा चार अलग-अलग चरणों में होती है। आइए जानते हैं विस्तार से इस परीक्षा के चरणों के बारे में -



टियर-1 (कंप्यूटर आधारित परीक्षा)

SSC CGL के टियर 1 में 4 विषय होते हैं। इसमें – जनरल अवेयरनेस (सामान्य ज्ञान), मैथमेटिक्स (गणित), जनरल रीजनिंग (सामान्य बुद्धिमता), इंग्लिश (अंग्रेजी)

  1. ·         प्रत्येक विषय से 25 सवाल पूछे जाते हैं, कुल मिलाकर 100 सवाल
  2. ·         परीक्षा अवधि 60 मिनट की होती है
  3. ·         सही उत्तर देने पर 2 अंक मिलते हैं और गलत उत्तर पर 0.5 अंक घटाए जाते हैं



टियर-2 कंप्यूटर आधारित परीक्षा

SSC CGL के टियर 2 में केवल गणित और अंग्रेजी विषय से सवाल पूछे जाते हैं।

  1. ·         इसमें 2 घंटे की अवधि होती है
  2. ·         गणित से 100 और अंग्रेजी से 200 सवाल पूछे जाते हैं
  3. ·         गणित में हर सही उत्तर पर 2 अंक मिलते हैं और गलत उत्तर पर 0.5 अंक घटाए जाते हैं
  4. ·         अंग्रेजी में हर सही उत्तर पर 1 अंक मिलते हैं और गलत पर 0.2 अंक घटाए जाते हैं



टियर-3 पेन और पेपर मोड

SSC CGL टियर 3 में लिखित परीक्षा होती है जो ऑफलाइन माध्यम से ली जाती है

  1. ·         इसमें निबंध लेखन, औपचारिक और अनौपचारिक पत्र लेखन शामिल है
  2. ·         इस टियर की अवधि 60 मिनट की होती है और यह परीक्षा 100 अंक की होती है
  3. ·         दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए परीक्षा अवधि 80 मिनट की होती है



टियर-4 कंप्यूटर प्रोफिसिएंसी टेस्ट (कुछ पदों के लिए)

SSC CGL टियर 4 में परीक्षा केवल कुछ पदों के लिए ही होती है और यह कंप्यूटर प्रोफिसिएंसी टेस्ट होता है

  1. ·         इसमें टीए (टैक्स असिस्टेंट) , सीएएसएस, एमईए (विदेश मंत्रालय) और इंस्पेक्टर पद शामिल हैं


 

SSC CGL में पदों के नाम

सीजीएल की परीक्षा दिए गए पदों के लिए होती है इसमें आप एक से ज्यादा पदों को आवेदन करते समय चयन कर सकते हैं पदों के नाम इस प्रकार हैं -

सीजीएल में इंस्पेक्टर सेंट्रल एक्साइज, असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर, इंस्पेक्टर प्रिवेंटिव ऑफिसर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट, इंस्पेक्टर एग्जामिनर, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर (सीबीआई), असिस्टेंट इनफोर्समेंट ऑफिसर, जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर, इंस्पेक्टर (डाक विभाग और सेंट्रेल ब्यूरो ऑफिस ऑफ नार्कोटिक्स), ऑडिटर, सीनियर सेक्रेटेरिएड असिस्टेंट, असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट, डिविजनरल अकाउंटेंट, अपर डिविजनल क्लर्क (यूडीसी), टैक्स असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकलती हैं


 

SSC CGL में पे स्केल (वेतन एवं भत्ता)

अलग-अलग पद के लिए अलग वेतन व भत्ता निर्धारित है भत्ते के तौर पर आपको यह भत्ते मिलेंगे –

  1. ·         मकान किराया भत्ता (एचआरए)
  2. ·         महंगाई भत्ता (डीए)
  3. ·         परिवहन भत्ता (टीए)

 

न्यूनतम वेतन सीजीएल में 18,000 रुपए और अधिकतम वेतन 2,50,000 (भत्तों सहित) है।


देवांग मैत्रे

No comments:

Post a Comment

UP chunav: इस बार फिर होगा यूपी में भगवा सलाम?

Credits - DNA India उत्तर प्रदेश में चुनाव होने को हैं। चुनावी माहौल से यूपी सज चुका है। यूपी चुनाव के लिए पीएम मोदी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे...